-सोसायटी की ऊपरी मंजिल से फेंककर कुत्‍ते की हत्‍या
-लोगों में भारी नाराजगी, पुलिस ने शुरू की जांच

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की हाईराइज सोसायटी में रहने वाले शिक्षित तबके लोग भी बेजुबानों के प्रति अमानवीयता दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। रेडिकॉन वेदांनतम सोसायटी में किसी व्‍यक्ति ने अपने पालतू कुत्‍ते को ऊपर से नीचे फेंक दिया। घटना में कुत्‍ते की मौत हो गई। घटना का एक वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने घटना की निंदा की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी हुई है अमानवीयता
हाईराइज सोसायटी में बेजुबान के प्रति अमानवीयता का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी विभिन्‍न सोसायटी में पालतू कुत्‍ते की पिटाई का वीडियो सामने आ चुका है। साथ ही ऊपर से फेंक कर कुत्‍ते की हत्‍या भी हो चुकी है। हाल ही में एक व्‍यक्ति ने ऑटो से बांधकर कुत्‍ते को घसीटा भी था। ऐसे में देखा जा रहा है कि बेजुबान के प्रति एक के बाद एक अमानवीयता का मामला सामने आ रहा है।