-कलेक्‍ट्रेट में हुई उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने बताई परेशानी
-डीएम ने कहा सभी समस्‍याएं जल्‍द होंगी हल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसी भी देश, प्रदेश व जिले के विकास में उद्यमियों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में सरकार का विशेष फोकस होता है कि उद्यमियों को उद्योग संचालन में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इसे लेकर सख्‍त निर्देश दिए हैं। बावजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा मामले में लापरवाही बरती जाती है। ऐसे में उद्योग संचालन में उद्यमियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के साथ हुई उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने उन्‍हें आए दिन की समस्‍याओं से अवगत कराया।

बताई यह समस्‍याएं
बैठक में उद्यमियों ने डीएम को बताया कि अनियमित बिजली कटौती का असर उद्योग पर पड़ रहा है। नए उद्यमी अपना उद्योग लगाना चाह रहे हैं लेकिन आवेदन के बाद भी बिजली कनेक्‍शन मिलने पर काफी विलंब हो रहा है। साथ ही उद्यमियों ने जलभराव, ट्रैफिक जाम, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, जल निकासी की दिक्कतें तथा ईएसआई अस्पताल निर्माण जैसी समस्याओं से भी अवगत कराया। डीएम ने निर्देश दिया कि शिकायतों का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी उद्यमी तक पहुँचाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।