-लोगों ने बिल्‍डर प्रबंधन पर लगाया घोर लापरवाही का आरोप
-पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी दर्ज कराया विरोध

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मेंटेनेंस के नाम पर सोसायटी के लोगों से प्रतिमाह करोड़ों रुपए की वसूली करने वाले निराला एस्‍टेट बिल्‍डर प्रबंधन के द्वारा घोर लापरवाही दिखाई जा रही है। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्‍याएं हल नहीं हो रही हैं। इस कारण सोसायटी के लोगों में बिल्‍डर प्रबंधन के प्रति घोर नाराजगी है। शनिवार को सोसायटी के लोगों ने निराला एस्‍टेट सोसायटी में मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया।

यह है समस्‍या
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बेसमेंट में लगातार पानी लीक होता रहता है। इस कारण दीवारों में सीलन आ गई है, दीवारें भी कमजोर हो रही हैं। सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर कोई काम नहीं होता है। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नतीजा जीरो रहता है। आवारा कुत्‍तों के कारण लोग डरे हुए हैं। कुत्‍ते अक्‍सर किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। लोगों का कहना है कि जल्‍द समस्‍याएं हल नहीं हुई तो दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा।