द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-62 स्थित डी-पार्क के पास शनिवार रात थाना सेक्टर-58 पुलिस और मोबाइल स्नैचर/चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार टीम डी-पार्क के पास नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा कर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
नवादा में रह रहा था बदमाश
घायल बदमाश की पहचान बादल पुत्र सुन्दर (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा, सेक्टर-62) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बादल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी सागर पुत्र अमरपाल (उम्र 18 वर्ष, निवासी शांति कुंज कॉलोनी, थाना बिसरख) को भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से भी एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।
बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के मुताबिक घायल अभियुक्त बादल पर चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-58, सेक्टर-63, फेस-3 व सेक्टर-24 थानों में पंजीकृत मामले शामिल हैं। वहीं उसके साथी सागर के खिलाफ भी दो नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
मुठभेड़ के बाद की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में धारा 303(2) और 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
