-एओए चुनाव को लेकर बना हुआ है विवाद
-लोगों ने डीएम से की जल्द चुनाव कराने की मांग

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील हाईनिश सोसायटी में विगत कई माह से एओए चुनाव की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई है। कालातीत एओए का कार्यकाल इसी साल 15 मार्च को ही समाप्त हो चुका है।  डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा कार्यकारिणी को  कालातीत किया जा चुका है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि कालातीत हो चुकी एओए के पदाधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। बेवजह बार-बार  डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी के कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। उनका मकसद कार्यकारी के रूप में कालातीत सदस्य पद पर बने रहना है। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने के बावजूद, कालातीत एओए द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। प्रशासनिक चुनाव अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मांगे गए अभिलेखों को उपलब्ध नहीं किया जा रहा हैं और उनके द्वारा मांगा गया चुनावी व्यय भी नहीं उपलब्ध कराया गया है, और ना ही निवासियों को कोई निष्पक्ष सूचना मिल पा रही है। निवासियों ने डीएम से शीघ्र चुनाव कराने की मांग की है।

हो रही है परेशानी
निवासियों ने बताया कि उचित प्रबंधन न होने के कारण सोसायटी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। लिफ्ट अक्सर खराब रहती हैं, आवारा कुत्तों का ख़ौफ़ है और पानी की आपूर्ति आए दिन बाधित हो जाती है। सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा तक दांव पर लगी हुई है। सोसायटी में रहने वाले हजारों परिवार अव्यवस्था के बीच अपने दिन गुजारने को मजबूर हैं। सोसाइटी के लोगों ने डीएम से मांग की है कि गंभीर स्थिति का तत्काल संज्ञान लें। नामित चुनाव अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा व अधिकार प्रदान करें। कालातीत एओए के अनावश्यक हस्तक्षेप को रोका जाए और निष्पक्ष चुनाव के माध्यम से प्रबंधन को मजबूत किया जाए।