-सोसायटी के लोग नियमित देते हैं बिजली का बिल
-बिजली कटने के बाद हजारों लोग हुए परेशान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी का पिछले लंबे समय से बिल बकाया चल रहा है। यह बिल एक करोड़ 76 लाख रुपए हो गया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी प्रबंधन के द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। सोमवार को एनपीसीएल ने सोसायटी में बिजली का कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने के बाद सोसायटी में रहने वाले हजारों लोग परेशान हो गए।
हर माह देते हैं बिल
सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनके द्वारा बिजली का बिल हर माह दिया जाता है। एनपीसीएल को पेमेंट करने की जिम्मेदारी सोसायटी प्रबंधन की होती है। मामले में प्रबंधन के द्वारा लापरवाही दिखाई गई है। ऐसे में बिजली काटकर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई प्रबंधन पर होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द बिजली का कनेक्शन नहीं जुड़ता है तो मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा।
