द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 क्षेत्र में हीरे की अंगूठी चोरी करने वाली एक घरेलू सहायिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के साथ ही आरोपी के पास से चोरी की गई हीरे की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला का नाम मीरा कुमारी है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबन गांव की रहने वाली है और वर्तमान में हरियाणा के सिरसा जिले में रह रही थी। उसकी उम्र करीब 21 वर्ष है और वह दसवीं तक पढ़ी हुई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मीरा कुमारी ने वादी के घर पर मेड (घरेलू सहायिका) के रूप में कार्य करते हुए परिवार का विश्वास जीत लिया था। इसके बाद उसने वादी की पत्नी की कीमती हीरे की अंगूठी चुपचाप चुरा ली और बिना किसी सूचना के काम छोड़कर फरार हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला पंजीकृत किया गया।
मोबाइल नंबर भी बदला, पर पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
पूछताछ में सामने आया कि मीरा अक्सर ऐसे घरों को निशाना बनाती थी, जहां कीमती सामान आसानी से चोरी किया जा सके। चोरी के बाद उसने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। हालांकि, पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर उसे सिटी पार्क, सेक्टर-93, नोएडा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हीरे की अंगूठी
गिरफ्तारी के समय मीरा के पास से वादी की पत्नी की हीरे की अंगूठी बरामद हुई। इस संबंध में थाना फेस-2 में बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घरेलू सहायिकाओं की नियुक्ति से पहले उनकी पूरी पृष्ठभूमि की जांच अवश्य करें और थाने में उनका सत्यापन कराएं।
