द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए नकली मार्कशीट और डिग्री तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बेरोजगार युवाओं को नकली शैक्षिक प्रमाण पत्र 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक में उपलब्ध कराते थे।

यह सामान हुआ बरामद
फेज-1 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-15 स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की, जहाँ से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 68 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूमे, 14 खाली परीक्षा कॉपियाँ, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मुहरें, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, प्रिंटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत कई अहम सबूत जब्त किए हैं।

इंटरनेट का लेते थे सहारा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेन्द्र गुप्ता हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये लोग तकनीकी रूप से दक्ष हैं और इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न बोर्डों और विश्वविद्यालयों के फॉर्मेट जुटाकर हूबहू नकली मार्कशीट और डिग्रियां तैयार करते थे। ग्राहक की मांग के अनुसार उसमें उम्र, अंक और प्रतिशत तक बदल दिए जाते थे।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपी बेरोजगारों, परीक्षा में असफल छात्रों और नौकरी की उम्र सीमा पार कर चुके लोगों को निशाना बनाते थे। गिरोह द्वारा बनाए गए दस्तावेजों का उपयोग नौकरी पाने, उच्च शिक्षा में दाखिले और अन्य व्यक्तिगत लाभों के लिए किया जा रहा था।