द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी पंकज पुत्र मुकेश कुमार, निवासी खेरली हाफिजपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 26 वर्ष बताई गई है।
18 जून की रात की घटना
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 जून 2025 को एक वादी ने थाना दनकौर में तहरीर दी थी कि दिनांक 18 जून की रात को शिवम पुत्र ओमबाबू, सचिन भाटी उर्फ गीदड़ा, सुमित बाल्मीकि व अन्य अभियुक्त हथियारों से लैस होकर शिकायतकर्ता के घर पहुंचे और दरवाजे में रॉड बजाकर परिवार को गालियां दीं व फायरिंग की। इस मामले में थाना दनकौर पर बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी। पूर्व में नामजद अभियुक्त शिवम, सुमित बाल्मीकि, अभिषेक उर्फ भूरा व रिक्की गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान आरोपियों पर बीएनएस की अतिरिक्त धाराएं भी बढ़ाई गई थीं।
पंकज का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा, बलवा, आपराधिक साजिश, जानलेवा हमला जैसी धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना दनकौर व कोतवाली देहात बुलन्दशहर में दर्ज मुकदमों की संख्या कुल 5 है।
