द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड व्यवसायिक अध्ययन संस्थान में अठारहवें स्नातकोत्तर प्रबंध कार्यक्रम (पीजीडीएम) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा के विविध पक्षों से परिचित कराना, उन्हें उद्योग, समाज तथा राष्ट्र के प्रति संवेदनशील बनाना, एवं उन्हें भावी नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर सुनील मुद्गिल के प्रेरणादायक सत्र, अपने अंतर्निहित सामर्थ्य को जागृत करें, से हुआ। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी अंतरात्मा की शक्ति को पहचानने और आत्मविश्वासपूर्वक जीवन पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया।
हर क्षेत्र में अग्रणी है भारत
मोटिवेशनल वक्ता पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने कहा कि आज का भारत केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, अपितु कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कूटनीति के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह केवल नौकरी की तलाश न करें, बल्कि अवसरों का सृजन करें और स्वदेश को समृद्ध बनाएं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के समावेश से युक्त विषयों की ओर भी प्रेरित किया गया। आईबीएम भारत के वरिष्ठ प्रतिनिधि गगन अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं व्यापारिक विश्लेषण आज के प्रत्येक क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी युग उस व्यक्ति का होगा जो आंकड़ों से अर्थ निकालना और उस पर आधारित रणनीति बनाना जानता है। लॉयड समूह की समूह निदेशक डाक्टर वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा कि लॉयड का उद्देश्य केवल विषय ज्ञान देना नहीं, बल्कि ऐसा शैक्षणिक परिवेश निर्मित करना है जहाँ विद्यार्थी आत्मविश्वासी, विचारशील एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी नेतृत्वकर्ता बनें।


