द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुक्रवार से तीन दिवसीय फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो का आगाज होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारत के कोने-कोने से आए कारीगर, शिल्पकार, उद्यमी और उत्पादक-निर्यातक भाग लेंगे।

200 स्टाॅल लगाए जाएंगे
इस शो में 200 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां वाराणसी, मुरादाबाद तक के हस्तशिल्प और फैशन उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। आयोजकों के मुताबिक, आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और देश-विदेश से मेहमानों के स्वागत के लिए एक्सपो सेंटर पूरी तरह सज चुका है।

इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, अल्जीरिया, कनाडा, कोलंबिया, साइप्रस, मिस्र, जर्मनी, जापान, फ्रांस, इटली, केन्या, ब्रिटेन, अमेरिका, वियतनाम समेत 40 देशों के खरीदार शिरकत करेंगे। यह शो भारत के हस्तशिल्प उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने का एक अहम मंच बनेगा।

लगेगी बेहतर प्रदर्शनी
फैशन शो में आगरा, अजमेर, भोपाल, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कोलकाता, मेरठ, मुरादाबाद, मुंबई, पुणे, पुष्कर, संभल, वाराणसी जैसे शहरों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। इस शो में बोल्ड फैशन स्टेटमेंट, पायल, कफलिंग, ब्रोच, आदि के साथ-साथ कुछ मात्रा में फुटवियर और परिधान (एपैरल) भी प्रदर्शित किए जाएंगे।