द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो एक युवती को डरा-धमकाकर जबरन निकाह करने के लिए मजबूर कर रहा था। आरोपी पर युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का भी आरोप है।

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी आजिम उर्फ नाजिम, पुत्र मौ. कलामुद्दीन, निवासी ग्राम सिंघा खुर्द, थाना सिगांही, जनपद लखीमपुर खीरी को बस स्टैण्ड, फेस-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। वह वर्तमान में बाल विद्या इंटर कॉलेज के पास, हल्दोनी, थाना ईकोटेक-3, नोएडा में रह रहा था।

आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा बीएनएस, एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर शादी करने का दबाव बनाया और उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।