द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : श्रावण मास के अवसर पर आगामी कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी तथा एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने सेंट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यातयात रहेगा सुचारू
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारु रहे तथा शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने आयोजकों से अनुरोध किया कि शिविर पूर्व निर्धारित एवं चिह्नित स्थानों पर ही लगाएं ताकि आवागमन प्रभावित न हो। साथ ही वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए शिविरों में लगे विद्युत उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी शिविरों में आपातकालीन मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
पीस कमिटी की बैठक हुई
शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों एवं समुदाय प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक अवसरों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद से दूर रहें।
होगी कार्यवाही
इसके अतिरिक्त, डीजे संचालकों के साथ भी विशेष वार्ता की गई। उन्हें यात्रा मार्ग पर ध्वनि मानकों एवं अन्य नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की जा रही यह तैयारियाँ यह दर्शाती हैं कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
