द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख क्षेत्र स्थित चैरीकाउन्टी सोसाइटी के एक जिम में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।

आज की है घटना
पुलिस के अनुसार 5 जुलाई 2025 को एक नाबालिग युवती के साथ सोसाइटी के जिम में छेड़छाड़ की गई थी। पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना बिसरख में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

जिम ट्रेनर है मनोज
अभियुक्त मनोज कुमार नोएडा के सेक्टर 116 स्थित ग्राम सोरखा का निवासी है और जिम में बतौर ट्रेनर कार्यरत था। उसके विरुद्ध थाना बिसरख में मुकदमा भारतीय न्याया संहिता की धारा 74 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराई गई है।