द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर एक युवक से दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों को सूरजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल ठगी की घटनाओं में किया गया था।
कैसे हुआ खुलासा
पीड़ित युवक ने 5 जुलाई को सूरजपुर थाने में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए उससे संपर्क कर खुद को अविवाहित लड़की बताकर शादी की बात करने लगे। बातचीत के दौरान अलग-अलग बहाने जैसे मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारियों के नाम पर उससे ऑनलाइन पैसे मांगे गए और कुल ₹4,50,000 की ठगी कर ली गई।
खुद को बताया लड़की
जब युवक ने शादी की बात पर जोर दिया, तो आरोपियों ने खुद को लड़की का भाई बताते हुए अश्लील बातचीत का झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी और 20 हजार रुपये नकद भी वसूल लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के दो युवकों अमित उर्फ आरव (23 वर्ष, निवासी केशवपुरम, दिल्ली) और मोहम्मद रिजवान (24 वर्ष, निवासी पीतमपुरा, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने मानसी, संजू और नंदनी नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक से संपर्क किया और अलग-अलग नामों से बातचीत करते हुए उससे भावनात्मक जुड़ाव बनाकर पैसे ऐंठे।
