-सोशल मीडि़या पर वायरल हुआ जाम का वीडि़यो
-जानकारी के बाद यातायात पुलिस ने संभाली कमान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई लेकिन जगह-जगह हुआ जलभराव लोगों के लिए परेशान बन गया। स्‍कूल जाने वाले छात्रों के साथ ही कार्यालय व अन्‍य कार्य के लिए जाने वाले लोग भी जाम में फंस गए। इस कारण अपनी-अपनी जगह पहुंचने में लोगों को काफी विलंब हुआ। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर यातायात विभाग ने स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया। जाम का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

स्‍कूल पहुंचने में हुआ विलंब
बारिश देर रात लगभग चार बजे से हो रही थी और सुबह नौ बजे तक होती रही। बारिश के कारण विभिन्‍न स्‍थानों पर जल भराव हो गया था। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में लॉ रेजीडेंशिया व मेफेयर सोसायटी के पास जल भराव के कारण लंबा जाम लग गया। बारिश के साथ ही कुछ लोगों के द्वार गलत दिशा में चलाने के कारण भी जाम लगा। जाम में कई स्‍कूल बस व अन्‍य वाहन फंस गए। इस दौरान कुछ लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। जाम के कारण सैकड़ों छात्र काफी देर से स्‍कूल पहुंचे।