-20 करोड़ की लागत से तैयार हुए दो बिजली घर
-दोनों बिजली घर यूपीपीसीएल को किया गया हस्तान्तरित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर क्षेत्र के गांव के साथ ही सेक्‍टरों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की दिशा में विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से बड़ा काम हुआ है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सेक्टर 28 एवं सेक्टर 32 के बिजली घर पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। सेक्टर 28 स्थित बिजली घर का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्विच ऑन कर किया गया। लगभग 10 करोड़ लागत एवं 33/11केबी क्षमता वाला यह बिजली घर 20MVA का है, जो स्थानीय औद्योगिक इकाईयों, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर और विकसित होने वाले सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराएगा। दोनों बिजली घर सोमवार को यूपीपीसीएल को हस्तान्तरित कर दिए गए। निर्माण लगभग 20 करोड़ खर्च आया है।

24 घंटे बिजली
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की उस दृढ़ इच्छाशक्ति की मजबूती है, जिसमें हर गांव तक 24 घंटे बिजली पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। इन दोनों उपकेंद्रों के संचालन से न केवल ग्रामीणों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार होगा, बल्कि यह बिजली घर पूरे सेक्टर 28 और सेक्टर 32 के औद्योगिक एवं आवासीय विकास को भी मजबूती प्रदान करेगा। सेक्टर 28 बिजली घर से ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव को जोड़ा गया।