द न्यूज गली, नोएडा : मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा माह जून 2025 के लिए जारी आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) मूल्यांकन रिपोर्ट में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता सिद्ध की है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट द्वारा जनशिकायतों के त्वरित, प्रभावी और संतोषजनक निस्तारण हेतु किए गए प्रयासों को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। खास बात यह रही कि कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी 27 थानों ने भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो प्रशासनिक समन्वय और टीम वर्क का प्रमाण है।

821 लोगों ने दिया फीडबैक
आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के समाधान के उपरांत 821 आवेदकों द्वारा फीडबैक दिया गया, जिनमें से 99.03 प्रतिशत आवेदक की गई कार्रवाई से संतुष्ट पाए गए। साथ ही, आवेदकों से संपर्क स्थापित करने के क्षेत्र में 99.15 प्रतिशत का प्रदर्शन रहा, जो कि प्रदेश में सर्वोच्च है।

इस सफलता के पीछे पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा की जा रही साप्ताहिक समीक्षा बैठकें, अधिकारियों को दिए जा रहे स्पष्ट निर्देश और शिकायतकर्ताओं से मौके पर जाकर संपर्क स्थापित करने की रणनीति को अहम माना जा रहा है।

25000 का नकद पुरस्कार
आईजीआरएस सेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस बल को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस कमिश्नर द्वारा 25,000 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई है, वहीं प्रत्येक थाना और सर्किल स्तर पर नियुक्त आईजीआरएस पुलिस बल को 1,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।