द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात एक मुठभेड़ हुई। घटना डीएलएफ मॉल के समीप नाले के पास चेकिंग के दौरान उस समय हुई जब एक बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने तत्परता से पीछा किया।
बदमाश मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-18 के पास स्थित जंगल की ओर भागे और खुद को घिरा देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसकी पहचान अशरफ उर्फ अजय (34 वर्ष), निवासी ग्राम सलेमपुर, जनपद मैनपुरी (हाल निवासी: अंतरिक्ष सोसाइटी, बिसरख, ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
दो अन्य पकड़े
घटना के बाद की गई कॉम्बिंग में दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान हुई है।
-आरिफ उर्फ तस्लीम (26 वर्ष), निवासी ग्राम धुमरी, थाना जैथरा, जनपद एटा
-सलमान उर्फ आसिफ (28 वर्ष), निवासी ग्राम धुमरी, थाना जैथरा, जनपद एटा (हाल निवासी: गली नं-02, एसपीजी ऑफिस के पास, देवला, थाना सूरजपुर)
बरामद सामान
तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचा .315 बोर, एक-एक जिंदा कारतूस, चोरी के ₹45,000 नकद, अन्य सामान और चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं।
अपराध का तरीका
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे दिन में कॉलोनियों में घूमकर बंद घरों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही ताले तोड़कर घर में घुस जाते हैं। घटना के समय वे वाहन की नंबर प्लेट हटा देते हैं ताकि पहचान न हो सके। चोरी के बाद वे तुरंत फरार हो जाते हैं।
