-भारतीय किसान यूनियन ने कहा इस बार आश्वासन से नहीं बनेगी बात
-मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की हो रही तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कई वर्ष से चली आ रही किसानों की मांग को पूरा कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने इस बार आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया है। संगठन ने 30 जुलाई को दनकौर में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने धरने का एलान कर दिया है। धरने में अधिक से अधिक संख्या में किसान एकत्र हो इसके लिए गांव-गांव में पंचायत की जा रही है। पवन खटाना के नेतृत्व में 30 जुलाई की महापंचायत तैयारी को लेकर किसानों की बैठक दनकौर में हुई। किसानों ने कहा महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर व गाडि़यों से आएंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर रॉबिन नागर, लाला यादव, धर्मपाल स्वामी, सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, अजीत चाहत, चंद्रपाल, भगत सिंह, विनोद पंडित, जगत प्रधान, गुलाब चौधरी, जोगिंदर, अजीत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
एतिहासिक होगा धरना
संगठन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि जमीन अधिग्रहण दौरान प्राधिकरण ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया। कई साल से किसान प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। न तो 6 प्रतिशत का प्लाट मिल पा रहा है और न ही बढ़ा हुआ मुआवजा। भूमि अधिग्रहण बिल को भी लागू नहीं किया जा रहा है। पूर्व में हुए धरने में अधिकारियों ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका है। इस बार मांगों को मनवाने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।
