द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आज शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत रिज़र्व पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वयं वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें ताकि स्वच्छ वायु प्राप्त हो सके तथा ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि, “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।”

यह पौधे लगाए गए
कार्यक्रम के तहत कमिश्ररेट क्षेत्र के रिज़र्व पुलिस लाइन्स, पुलिस मुख्यालय, सभी थानों एवं कार्यालयों में कुल 12,600 वृक्षों का रोपण किया गया। इनमें प्रमुख रूप से कदम्ब, पिलखन, कचनार, कंजी, अमरूद, सहजन, जामुन, इमली, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे।

लिया गया संकल्प
इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया तथा इस प्रकार की गतिविधियों को सतत जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण प्रदान करने का भी संदेश देता है।