द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नालेज पार्क स्थित आईएमटी कॉलेज में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा ने कहा कि देश का भविष्य कक्षा में बैठा विद्यार्थी तय करता है। हमें ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए। एबीवीपी का यह प्रयास सराहनीय है।

राष्‍ट्र निर्माण में जुटा है संगठन
मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत सह संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव ने एबीवीपी के कार्य, इतिहास और विद्यार्थी निर्माण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है जो विद्यार्थी के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में जुटा है। इस अवसर पर शिक्षाविद शशांक अवस्थी, प्रांत सह छात्रा प्रमुख आयुषी शुक्ला, जिला प्रमुख ओम कृष्णा, जिला संयोजक देव नागर, प्रांत मंत्री गौरव गौड़, प्रांत संयोजक सविष्कार वैभव श्रीवास्तव, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव गौड़, विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, सुनील मिश्रा, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, प्रियंका, अनमोल, यश, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।