-ट्रस्ट ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर की शुरुआत
-ट्रस्ट का उद्देश्य साधु-संत-महात्माओं की निरंतर सेवा करना
द न्यूज गली, अयोध्या: गुरुकुल फाउंडेशन द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर अयोध्या धाम में निःसहाय साधु-संतों के लिए अन्नदान सेवा का भव्य शुभारंभ किया गया। दिव्य आयोजन में सैकड़ों संतों को ससम्मान भोजन प्रसाद वितरित किया गया तथा उन्हें अंगवस्त्र, चरणपादुका, छाता, फल एवं दक्षिणा भेंट की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर गौरव तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य सनातन की धरोहर स्वरूप साधु-संत-महात्माओं की निरंतर सेवा करना है। इनकी सेवा से राष्ट्रहित और सनातन धर्म का उत्थान सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया हर माह 1000 ज़रूरतमंद साधु-संतों को मासिक राशन किट ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जा रही है। जल्द ही वृंदावन में विधवा माताओं के लिए विशेष दैनिक सामग्री किट सेवा भी प्रारंभ की जाएगी।
संस्कृति की आधारशिला
ट्रस्टी डाक्टर मोहिनी तिवारी ने कहा कि साधु-संत सनातन संस्कृति की आधारशिला हैं। उनकी सेवा करके हम स्वयं सनातन की सेवा करते हैं। कार्यक्रम संयोजक एवं ट्रस्टी डाक्टर ज्योति यादव ने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही मेड़ी साधु सेवा (MEDI SADHU SEWA) नामक विशेष योजना की शुरुआत करेगा। इस सेवा के अंतर्गत देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण जैसी सेवाएँ उन निःसहाय संतों को दी जाएँगी जो चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं। अयोध्या साधु सेवा संयोजक एवं वरिष्ठ प्रोफेसर गोवर्धन संस्कृत महाविद्यालय रामकोट अयोध्या, रामचंद्र मिश्र ने बताया की साधु ,महात्मा सनातन धर्म के मजबूत स्तम्भ हैं, इनकी सेवा से पुण्य लाभ प्राप्त होता है।

