द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में पीड़िता की शादी ग्राम जमालपुर निवासी विनय कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 8 जुलाई 2025 को ससुरालवालों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मंडी श्याम नगर के पास से हुई गिरफ्तारी
मामले में वादी द्वारा दी गई तहरीर पर थाना दनकौर में  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और गोपनीय सूचना के आधार पर 10 जुलाई को दोनों वांछित अभियुक्तों को मण्डीश्यामनगर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के नाम
-सुन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह  ससुर
-विनय कुमार पुत्र सुन्दर सिंह  पति
(दोनों निवासी ग्राम जमालपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर)

थाना प्रभारी दनकौर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।