-एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई
-तीन घंटे चली कार्रवाई में 30 हजार वर्ग मीटर जमीन कराई गई खाली
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रोक के बावजूद डूब क्षेत्र में मकान बनाना व जमीन खरीदना लोगों को भारी पड़ गया। शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे भारी पुलिस बल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दस्ता हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में पहुंच गया। प्राधिकरण टीम व पुलिस को देखकर वहां रहने वाले लोग सहम गए। प्राधिकरण ने 5 जेसीबी और 3 डंपरो की मदद से कार्रवाई की। 10 से अधिक निर्मित घर और दो दर्जन बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। कार्रवाई में प्राधिकरण ने लगभग 30 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई।
Greater Noida: हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई। 5 जेसीबी और 3 डंपरो की मदद से तोड़ दिए दस मकान। सुबह पांच बजे शुरू हुई थी कार्रवाई @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA @NandiGuptaBJP @dmgbnagar pic.twitter.com/bi1AFhiQaj
— The News गली (@The_News_Gali) July 11, 2025
एनजीटी का आदेश
डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने सिंचाई विभाग से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी। प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में होने के नाते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व सिंचाई विभाग ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213 और 217 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे हैं। शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कालोनी बसा रहे थे। दूरदराज से रोजगार की तलाश में आने वाले लोग घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर निर्माण कर लिए थे। इन लोगों को प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में कहीं पर जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क जरूर करें।

