द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : डीएससी रोड पर हर बारिश के मौसम में जलजमाव से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कमर कस ली है। सूरजपुर के पास लगभग 1100 मीटर लंबी सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) रोड बनाई जा रही है।
निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डीएससी रोड के ग्रेटर नोएडा में प्रवेश द्वार से लेकर लोहिया नाले तक का दौरा किया। इस क्षेत्र में जरूरी मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए परमिशन भी दे दी गई है। इस परियोजना से करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।
सर्विस रोड भी होगी चौड़ी
सिर्फ मुख्य मार्ग ही नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौराहे से तिगड़ी गोलचक्कर के बीच दोनों ओर की सर्विस रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। एसीईओ ने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया CEO की स्वीकृति के बाद शुरू की जाएगी।
कम ऊंचाई के कारण होता है जलभराव
सूरजपुर के पास सड़क की ऊंचाई कम होने के चलते बारिश के दौरान पानी भर जाता है और भारी ट्रैफिक के दबाव से सड़क पर गड्ढे भी बन जाते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे, जिस पर अब तेजी से कार्य हो रहा है।
समस्या से मिलेगी निजात
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास और सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उनके साथ वर्क सर्कल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम भी मौजूद रहे। डीएससी रोड और सर्विस रोड के उन्नयन से न केवल ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को जलभराव और जर्जर सड़कों की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक की स्थिति भी बेहतर होगी। यह कदम शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
