-दिशा नागर को प्रीमियर लीग में मिलेंगे साढ़े पांच लाख रुपए
-लोगों ने गांव पहुंच माला पहनाकर किया सम्‍मानित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गांवों से निकलने वाली प्रतिभाओं ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें लड़कों के साथ ही लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। ग्रेटर नोएडा के आकिलपुर गांव की गलियों से क्रिकेट की शुरुआत करने वाली दिशा नागर ने अपनी प्रतिभा के दम पर दिल्‍ली प्रीमियर लीग में जगह बनाई है। प्रीमियर लीग के लिए चयनित होने पर बड़ी संख्‍या में गांव के लोगों के साथ ही संकल्‍प संस्‍था के सदस्‍यों ने भी घर जाकर दिशा को बधाई दी।

शुरू से हैं होनहार
दिशा का मन शुरू से ही क्रिकेट खेलने में लगता था। गांव के बाद उसने स्‍कूल की टीम में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदेश स्‍तर की विभिन्‍न प्रतियोगिता में अपनी टीम को जीत दिलाई। हाल ही में दिल्‍ली प्रीमियर लीग के लिए खिलाडि़यों का चयन हुआ। जिसमें दक्षिणी दिल्‍ली की टीम में दिशा का चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन अगले माह अगस्‍त में होगा। प्रतियोगिता के आयोजक दिशा को साढ़े पांच लाख रुपए का भुगतान करेंगे। दिशा के चयन से क्रिकेट सीख रहे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।