-आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने बैठक के बाद दिए सख्‍त निर्देश
-अन्‍य प्रदेश से आने वाली मंदिरा को रोकने के लिए होगी और सख्‍ती

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में अन्‍य प्रदेशों से होने वाले अवैध शराब के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जिला आबकारी विभाग अब और सख्‍त कदम उठाएगा। अवैध शराब पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश डॉ आदर्श सिंह ने दिया। उन्‍होंने नोएडा में स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में राजस्व प्राप्तियों एवं प्रवर्तन कार्यों के संबंध में बैठक की। बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ , उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल,मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

फार्म हाउस पर नजर
नोएडा में बड़ी संख्‍या में फार्म हाउस हैं। अधिकतर फार्म हाउस डूब क्षेत्र में हरियाणा के बार्डर से सटे हुए हैं। जहां पर आए दिन पार्टियां होती रहती हैं। आबकारी विभाग ने पूर्व में कई बार पकड़ा है कि पार्टियों में उत्‍तर प्रदेश के बाहर की शराब पिलाई जाती है। कार्रवाई करते हुए शराब जब्‍त करने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बैठक में आबकारी आयुक्‍त ने निर्देश दिया है कि फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही सभी को निर्धारित राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने, गौतमबुध नगर एवं गाजियाबाद में संचालित समस्त FL- 11 लाइसेंस ( ऑकेजनल बार लाइसेंस )की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नियमानुसार स्थाई लाइसेंस में परिवर्तन करने का प्रयास किया जाए।