द न्यूज गली, नोएडा : सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर एक विदेशी महिला ने आयुर्वेद योगशाला के रजिस्ट्रार को अपने जाल में फंसाया। महिला ने शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली।

केस दर्ज कर शुरू की जांच
डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि पहले खुद हुए फायदे और उसके बाद अपने साथियों से कनेक्ट कर कई गुना रिटर्न का झांसा देकर उनसे 31 लाख 47 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में ठगी का अहसास होने पर ग्रेनो की एक सोसायटी में रहने वाले राजीव कुमार सैनी ने साइबर थाने में शिकायत दी है। डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जिन अकाउंट में रुपये भेजे गए, उसके बारे में जानकारी की जा रही है।
शिकायत के अनुसार राजीव को मार्च के महीने में एक अजीनिया रोडनोवा के नाम से फ्रेंड रिक्वेट आई थी। उसे अपनी फ्रेंड लिस्ट में ऐड करने बाद मैसेंजर पर बात करना शुरू किया, जहां उसने खुद को अमेरिकी नागरिक बताया था। इस दौरान दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हो गए। जहां युवती ने वाट्सऐप पर बात करते हुए फॉरन शेयर में निवेश कर कई गुना तक रिटर्न मिलने के बारे में बताया।

फ्रेंड से किया कनेक्ट
इसके बाद उसने उन्हें अपनी एक फ्रेंड से कनेक्ट किया। उस फ्रेंड ने उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा जो अमेरिका से जुड़ा हुआ बताया गया। इस ग्रुप में 55 लोग थे जो उन्हें हो रहे प्रॉफिट के बारे में जानकारी दे रहे थे। तभी उसे ग्रुप में डिलीट कर एक 18 लोगों के ग्रुप में उन्हें जोड़ा गया। यहां उन्हें एक लिंक भेजकर ऐप इंस्टॉल कराई गई। इस बार उन्होंने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर रुपये लगाना शुरू कर दिया।

विदेशी शेयर मार्केट में निवेश की कही बात
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने भले ही उन्हें विदेशी शेयर मार्केट में निवेश की बात कही हो, लेकिन उनसे रुपये इंडियन बैंको के अकाउंट में ही ट्रांसफर कराए गए। सवाल करने पर उन्होंने बताया कि यह कंपनी विदेशों से कनेक्टेड हैं तो यहां रुपये ट्रांसफर करना आसान होगा। साथ ही वह टैक्स से भी बच जाएंगे। जिसके बाद उन्होंने कई बार में 31 लाख 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस बीच ठगों ने उन्हें काफी रुपये कम हुए क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए थे। जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया तो उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।