द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना रबूपुरा में वीवो कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज ने तीन लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने कंपनी से लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

3 महीने से कर रहे थे चोरी
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को अनिल कुमार पुत्र भीष्म पाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो कंपनी में काम करने वाले नैतिक शर्मा, दीपक कुमार और शाहरुख खान ने कंपनी के अंदर से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 3 महीने से आरोपी लगातार चोरी की वारदात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।