-एसीईओ ने की जल व सीवर विभाग की समीक्षा
-जल मीटर परियोजना के लिए टेंडर निकालने की तैयारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जलापूर्ति व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने कि दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तेजी से कदम बढ़ा दिया है। योजना के तहत प्राधिकरण वन सिटी वन ऑपरेटर के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण एरिया में जलापूर्ति से लेकर रखरखाव तक के कार्यों के लिए एक एजेंसी रखने की तैयारी कर रहा है। योजना के लिए आरएफपी तैयार कराया जा रहा है। जल व सीवर विभाग की समीक्षा में एसीईओ प्रेरणा सिंह ने एजेंसी को आरएफपी जल्द बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना को भी मूर्त रूप में लाने की तैयारी चल रही है।

काम में तेजी का निर्देश
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जल-सीवर विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। दोनों विभागों के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जल विभाग की समीक्षा करते हुए एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि वन सिटी वन ऑपरेटर की परिकल्पना को साकार करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) शीघ्र तैयार कराएं। उन्होंने आरएफपी बनाने रही कंपनी को समय अधिक लगने पर कठोर चेतावनी भी दी। इस परियोजना की स्वीकृति प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर वाटर मीटर लगाने का कार्य कराया जाएगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इस परियोजना में तेजी लाने के निर्देष दिए। पहले चरण में 10 फीसदी कनेक्शन पर वाटर मीटर लगाने की तैयारी है। इससे जल की बर्बादी भी रुकेगी और सप्लाई बेहतर हो सकेगी।