-सूरजपुर से एलजी गोलचक्‍कर तक सही कराई जाएगी सड़क
-सेक्‍टर गामा व डेल्‍टा में बारातघर की बिजली व्‍यवस्‍था होगी दुरुस्‍त

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर विकास कार्य कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए का टेंडर जारी कर दिया है। जो टेंडर जारी किए गए हैं उससे टूटी सड़क को सही कराने के साथ ही विभिन्‍न सेक्‍टर के बारात घर की बिजली व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त कराने, विभिन्‍न गांव के शमशान घाट में व्‍यवस्‍था सही कराने, स्‍ट्रीट लाइट व हाईमास्‍ट लाइट लगाने सहित अन्‍य कार्य कराए जाएंगे। जिसकी मांग लोगों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही थी।

लोगों को हो रही थी परेशानी
सूरजपुर कासना मार्ग की सड़क पिछले कई माह से टूटी हुई थी, इस कारण वाहन चालकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सूरजपुर इंट्री प्‍वाइंट से एलजी गोचक्‍कर तक सड़क को सही कराने के लिए भी टेंडर निकाल दिया गया है। सेक्‍टर गामा एक-दो व डेल्‍टा एक-दो में बने बारातघर में बिजली की आंतरिक व्‍यवस्‍था खराब हो गई थी, टेंडर के माध्‍यम से उसे भी सही कराया जाएगा। साथ ही टेंडर के माध्‍यम से बोड़ाकी गांव के बारातघर, प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक स्‍कूल, खेल मैदान, शमशान घाट स्‍ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी। तुस्‍याना गांव की 6 प्रतिशत आबादी, कुलेसरा गांव के पुस्‍ता पर स्‍ट्रीट लाइट सहित अन्‍य स्‍थानों पर विकास कार्य कराए जाएंगे।