द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की, जब चोरी और नकबजनी के आरोप में वांछित दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर हुई, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
मेट्रो स्टेशन के पास हो रही थी चेकिंग
पुलिस के अनुसार 16 जुलाई की रात को सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक सवार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरियर पर चेकिंग तेज की। इसी दौरान बरौला टी प्वाइंट की ओर से आती एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार तेजी से भाग निकले।
जंगल की तरफ भागे थे
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया। बदमाशों ने मोटरसाइकिल बिजलीघर के पास सर्विस रोड पर छोड़ दी और जंगल की ओर भागने लगे। खुद को पुलिस से घिरा देख उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
-अनिल उर्फ अन्नू उर्फ बिल्ला, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी मण्डी (हिमाचल प्रदेश), वर्तमान में ग्राम बरौला, सेक्टर-49, नोएडा।
-करन शर्मा उर्फ गोपाल उर्फ काकू, पुत्र बोधराज सिंह, निवासी मण्डी (हिमाचल प्रदेश), वर्तमान में ग्राम बरौला, सेक्टर-49, नोएडा।
