द न्यूज़ गली, नोएडा : सेक्टर-44 के सी ब्लॉक में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब आवारा कुत्तों के झुंड ने एक घरेलू सहायिका पर हमला कर दिया। घटना दोपहर करीब पौने दो बजे की है, जब सहायिका काम समाप्त कर घर लौट रही थीं।

घर से काम निपटा कर निकली थी
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुधीर सूद ने बताया कि पीड़िता सी ब्लॉक स्थित एक घर से काम निपटाकर निकली थीं, तभी अचानक कई कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। हमले के दौरान वह सड़क पर गिर पड़ीं और उनके चेहरे व दाएं पैर पर गंभीर घाव हो गए।

चीख पुकार सुनकर पहुँचे
घायल की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। इसी दौरान एक अन्य घरेलू सहायिका और पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

लगातार बढ़ रहा कुत्तों का आतंक
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सेक्टर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों में डर का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।