-शासन से मिले निर्देश के बाद फर्टिलाइजर टास्क फोर्स ने की कार्रवाई
-विक्रेताओं को दिया गया आवश्‍यक दिशा निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसानों को उनकी जोत एवं कृषि भूमि के आधार पर फसलों हेतु संस्तुत मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उर्वरकों की बिक्री, वितरण के साथ अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी एवं तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से फर्टिलाइजर टास्क फोर्स बड़ी पैमाने पर छापेमारी की गई। टीम ने तीनों तहसील की 28 दुकानों पर जांच की। विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मच गई। उर्वरकों के नमूने संदिग्‍ध मिलने पर टीम ने 7 नमूनों को जांच के लिए भेजा है।

दिया निर्देश
जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने सदर, जेवर एवं दादरी में तहसील में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य, वितरण एवं टैगिंग की स्थिति की जांच की। सभी विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों की बिक्री करने और जबरन अन्य उत्पादों की टैगिंग न करने के निर्देश दिए गए। किसानों की मांग के दृष्टिगत सभी समितियों पर यूरिया सहित अन्य आवश्यक उर्वरकों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 4 दुकानदारों को अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।