-आलआउट पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
-सुसाइड नोट में लिखा चार लोगों का नाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एनआरआई सिटी में रहने वाले प्रापर्टी डीलर फरमान ने व्यापार के लिए ब्याज पर 50 लाख रुपए उठा लिए। पिछले लगभग चार साल से वह ब्याज देता रहा। पैसा देने वालों ने उस पर मूल रकम देने का दबाव बनाया तो तनाव में आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने घर में रखा आउआउट पी लिया। समय रहते परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार लोगों का लिखा नाम
अस्पताल में उपचार के दौरान अरमान का एक वीडि़यो वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रहा है कि चार-पांच साल पहले उसने चार लोगों से लगभग 50 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। वह लगातार ब्याज दे रहा था, पैसा देने वाले मूल रकम देने का दबाव बना रहे थे। तनाव के कारण ही उसके पिता को पूर्व में ब्रेन हैमरेज हुआ था। तनाव के कारण ही फरमान ने जान देने की कोशिश की। सुसाइड नोट में फरमान ने चारों सूदखोरों के नाम लिखे हैं।
