-स्‍टंट करने वाली दो कारों को पुलिस ने किया जब्‍त
-स्‍टंट करने वाले चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दे रही दबिश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पुलिस के द्वारा की जाने वाली तमाम कार्रवाई व स्‍टंट के दौरान घटित होने वाली घटनाओं के बाद भी युवा स्‍टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नॉलेज पार्क में छात्रों की भीड़ के बीच बिना नंबर की कार से युवक ने बीच सड़क पर खतरनाक स्‍टंट किया। इस दौरान उसने कई लोगों की जान भी जोखिम में डाली दी। जिसका वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो गया। वीडि़यो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दूसरे की तलाश जारी है। जिसकी पहचान दादरी में बालाजी मन्दिर के पास रहने वाले रतिक के रूप में हुई है।

जान की नहीं परवाह
आरोपितों के द्वारा छात्रों की भीड़ से भरे मार्ग पर बिना नंबर की बलेनो कार से स्‍टंट किया जा रहा था। पिछे चल रही स्विफ्ट कार से दूसरे युवाओं के द्वारा स्‍टंट का वीडि़यो बनाया जा रहा था। वीडि़यो में दिख रहा है कि आरोपित तेज रफ्तार में कार चलाते हुए उसे बीच सड़क पर गोल-गोल नचा भी रहे थे। जिसे देखकर राहगीर डर रहे थे। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से कार बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया।