-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक साल पूर्व तैयार की थी योजना
-निकाले गए टेंडर में 3 कंपनियों ने किया है आवेदन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को अच्‍छा बनाने व विभिन्‍न चौराहे पर सीसीटीवी लगाने की योजना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग एक साल पूर्व बनाई थी। बीरबल की खिचड़ी की भांति योजना मूर्त रूप लेने का नाम ही नहीं ले रही थी। लगातार चल रही कवायद के बाद कार्य के लिए टेंडर खोले गए हैं। इसके लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जल्‍द ही कंपनी का नाम फाइनल कर काम शुरू करा देंगे।

21 बार बदली गई निविदा की तिथि
सीसीटीवी लगने से चप्‍पे-चप्‍पे पर शहर की सुरक्षा पुख्‍ता हो जाएगी। साथ ही स्‍मार्ट ट्रैफ‍िक सिस्‍टम से यातायात व्‍यवस्‍था अच्‍छी होगी। इसके लिए प्राधिकरण ने 9 मार्च 2024 को पहली बार टेंडर निकाला था। टेंडर की तिथि में बार-बार बदलाव होता रहा। जानकर आश्‍चर्य होगा कि टेंडर कि तिथि 21 बार बदली गई। अब टेंडर खुल गया है। तीनों में से किसी एक कंपनी का नाम फाइनल होने के साथ ही काम तेजी पकड़ लेगा।