द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने मोबाइल फोन लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन, तीन अवैध चाकू, एक चोरी की मोटरसाइकिल और लूट के मोबाइल बेचने के बाद बचे ₹900 बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 13 जुलाई को साइट-5 स्थित 6 प्रतिशत एरिया में वादी और उसके साथी से बाइक सवार अज्ञात युवकों ने चाकू की नोक पर मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना कासना में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मैन्युअल इनपुट पर हुई गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई करते हुए 17 जुलाई को निहालदेव पार्क, कासना से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में लूटे गए दोनों मोबाइल फोन के अलावा अन्य 26 चोरी के मोबाइल, तीन अवैध चाकू, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जो दिल्ली से चोरी की गई थी) और ₹900 नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान
मोनू पुत्र गोपाल सिंह, निवासी अलीगढ़ (उम्र 22 वर्ष)
-साहिल उर्फ फरियाज पुत्र जैनुल्ला अंसारी, निवासी सिवान, बिहार (उम्र 20 वर्ष)
-जग्गू उर्फ मोहित पुत्र दयाराम, निवासी महोबा (उम्र 19 वर्ष)
-गोलू कुमार पुत्र महात्मा पसवा, निवासी रोहतास, बिहार (उम्र 21 वर्ष)
-रवि पुत्र महावीर सिंह, निवासी बुलंदशहर (उम्र 20 वर्ष)
-अरुण पुत्र नन्हे, निवासी हापुड़
