द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह के कुछ ही सप्ताह बाद एक महिला अपने पति को छोड़कर घर की नकदी व जेवरात लेकर एक तांत्रिक के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2023 में हुआ था निकाह
ककराला खासपुर निवासी मुस्ताकीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका निकाह 29 नवंबर 2023 को मुबारिकपुर गांव की साजिया से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही साजिया का संपर्क तुगलपुर गांव के तांत्रिक समीर उर्फ चेची से बना हुआ था, जो जादू-टोने व झाड़-फूंक का काम करता है।
पीड़ित के मुताबिक, 23 दिसंबर 2024 को वह और उसकी पत्नी गौतमबुद्धनगर कोर्ट में एक मामले के सिलसिले में पहुंचे थे। कोर्ट परिसर में गेट नंबर-2 के पास साजिया ने जूस पीने की बात कहकर रुकने को कहा, जबकि मुस्ताकीम अपने वकील के चेंबर में चला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद जब साजिया नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढने बाहर निकला, लेकिन वह वहां से गायब थी।
अलमारी देखने पर हुई जानकारी
बाद में जानकारी मिली कि साजिया तांत्रिक समीर के साथ फरार हो गई है। घर लौटने पर जब मुस्ताकीम ने अलमारी की जांच की तो उसमें से करीब 6.50 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, हार, अंगूठी, कान की बालियां और चांदी की पायल गायब मिलीं।
फिलहाल सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस तांत्रिक समीर और साजिया की तलाश में जुटी हुई है।
