-बादलपुर के बाद ईकोटेक-2 व ईकोटेक-3 के एसटीपी पर लगा सिस्‍टम
-कासना स्थित एसटीपी पर एक माह में लगाने की तैयारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतरर्गत आने वाले सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की दिशा में प्राधिकरण ने तेजी से कदम बढ़ा दिया है। बादलपुर एसटीपी के बाद ईकोटेक-2 व 3 के एसटीपी पर भी ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीएमएस) लगा दिया है। अब मात्र एक कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी ही बचा है। अधिकारियों का दावा है कि वहां पर अगले एक माह में ओसीएमएस लगा दिया जाएगा। मॉनिटरिंग सिस्टम लगने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बैठे-बैठे निगरानी शुरू हो गई है। एसटीपी की निगरानी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) भी अपने ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर पर कर सकेंगे। दोनों एसटीपी पर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में 60 लाख रुपए का खर्च आया है।

7 रुपए में प्राप्‍त करें ट्रीटेड वाटर
एसटीपी से सीवरेज को शोधित करने से प्राप्त पानी का इस्तेमाल सिंचाई और निर्माण कार्यों में किया जा रहा है। एनटीपीसी भी बिजली उत्पादन के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। यदि किसी को सिंचाई या फिर निर्माण कार्यों के लिए पानी की जरूरत है तो सीवर विभाग के मोबाइल नंबर 9211 825 118 पर संपर्क कर 7 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से ट्रीटेड वाटर प्राप्त कर सकता है। एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि मॉनिटरिंग सिस्टम लगने से एसटीपी संचालन और गुणवत्ता पर नजर रखने में आसानी होगी।