द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जनपद न्यायालय परिसर गौतमबुद्ध नगर के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ उत्तर प्रदेश का स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी व सचिव अजीत नागर ने किया। न्यायमूर्ति व जिला जज मलखान सिंह की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने अधिवक्ता व वाद कारियों को होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवक्ताओं की विभिन्न सुविधाओं की मांग उनके सामने रखी गई।
यह की मांग
प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि मांग की गई कि अधिवक्ताओं के चैंबर्स के लिए आरक्षित भूमि पर बहुमंजिला इमारत के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से धन आवंटित कराया जाए। साथ ही मांग की गई कि न्यायालय में रिक्त न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की जाए, न्यायालय परिसर में कमर्शियल कोर्ट तथा लारा कोर्ट की स्थापना हो, महिला अधिवक्तागण के लिए क्रेच व महिला बार रूम बने, न्यायालय परिसर में उचित विद्युत प्रकाश की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था हेतु 25-25 लीटर के दो आरओ प्लांट लगाए जाएं, शौचालय का निर्माण कराया जाए, मल्टी लेवल पार्किंग बने, न्यायालय के ऊपरी मंजिलों पर जाने के लिए लिफ्ट लगाई जाए सहित अन्य मांग की गई। इस अवसर पर जगदीश भाटी,चरण सिंह भाटी,रवि दत्त कौशिक,अजीत भाटी,ठाकुर शीशपाल,श्याम सिंह भाटी, कृष्ण भाटी, गजराज नागर,सुरेंद्र बेसोया, नीरज भाटी, रिंकू यादव,सचिन भाटी,प्रिंस भाटी,आदेश बंसल, विशाल नागर,अजीत नागर सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे।
