द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोसाइटी में पिछले कई दिनों से जारी जल संकट ने शनिवार को विकराल रूप ले लिया। जल आपूर्ति में लगातार हो रही दिक्कत से परेशान निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोसाइटी के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में निवासी गेट नंबर-1 पर एकत्र हुए और रखरखाव प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। निवासियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा तय किए गए समय पर भी पानी नहीं मिल रहा। शनिवार को कई टावरों में पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंची, जिससे न सिर्फ घरेलू कामकाज बाधित हुआ बल्कि कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके। कुछ लोगों को दफ्तर से छुट्टी लेनी पड़ी।
सात हजार परिवार प्रभावित, समयबद्ध जल आपूर्ति भी ठप
करीब 52 टावरों वाली इस विशाल सोसाइटी में सात हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं। प्रबंधन द्वारा सप्ताहांत पर सुबह 6 से 11 बजे और शाम 6 से 10 बजे तक जल आपूर्ति का दावा किया गया है, लेकिन कई टावरों में पूरी तरह से पानी नदारद रहा।
व्हाट्सएप संदेश से मची अफरा-तफरी
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में जल संकट की सूचना के बाद कई लोगों ने पानी स्टोर कर लिया, जिससे कुछ टावरों में सप्लाई और कमजोर हो गई। निवासी सतेंद्र कुमार के मुताबिक, सुबह 11 बजे के बाद पूरी सोसाइटी में पानी की आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई।
दूषित जल से बीमारी का खतरा बरकरार
एक अन्य निवासी, शालिनी सिंह ने बताया कि जब पानी आता भी है, तो वह बेहद गंदा और उपयोग लायक नहीं होता। इससे पहले भी दूषित पानी के चलते 100 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं और प्रबंधन पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
