-अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्‍थान में हुआ स्‍वागत समारोह
-लोगों ने प्रतियोगिताओं में आगे भी चमकने का दिया आशीर्वाद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी ने हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुई वर्ल्ड पुलिस गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वतन वापसी पर उनके सम्‍मान में कार्यक्रम का आयोजन परीचौक पर स्थित अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में किया गया। सम्‍मान में शहर से लेकर गांव तक के लोगों ने बड़ी संख्‍या में शिरकत की। कार्यक्रम में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए पहलवानों ने भी हिस्‍सा लिया। लोगों ने फूल के साथ ही नोटों की माला पहनाकर राजेश का उत्‍साहवर्धन किया।

दिया जीत का आशीर्वाद
राजेश भाटी पूर्व में भी विभिन्‍न प्रतियोगिता में अपने दम का लोहा मनवा चुके हैं। सम्‍मान समारोह में बड़ी संख्‍या में उपस्थित लोगों ने राजेश के हुनर को सराहा। आशीर्वाद दिया कि भविष्‍य में भी राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने वाली विभिन्‍न प्रतियोगिता में वह जीत दर्ज करें। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परविंदर भाटी, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव, जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी, भाजपा उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, विजय प्रधान, रवि अवाना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, जेपी चैंपियन चमन कसाना, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, वनीष प्रधान, अमित भाटी, पवन भाटी सहित बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।