-दोनों पहलवानों ने अमेरिका में आयोजित प्रतियोगिता में जीता था गोल्ड
-मुख्यमंत्री ने दोनों पहलवानों को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो पहलवानों बबीता नागर व राजेश भाटी की पीठ थपथपाई है। दोनों पहलवानों ने अमेरिका में हुई वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया था। विधायक तेजपाल नागर ने बबीता व राजेश के साथ ही जिले के पहलवानों की मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों पहलवानों के कौशल की प्रशंशा की। साथ ही दोनों पहलवानों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। पहलवानों ने मुख्यमंत्री व तेजपाल नागर का आभार जताया।
विकास पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान तेजपाल नागर ने जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की। दादरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कुछ अन्य विकास कार्य कराए जाने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कुश्ती कोच रंजीत पहलवान ने अखाड़े में सुविधाएं देने व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में प्रदेश के पहलवानों को प्राथमिकता देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया।
