-उद्यमियों ने सीईओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन
-सीईओ ने दिया औद्योगिक विकास की गति को और तेज़ करने का आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन(IBA) के प्रतिनिधि मंडल ने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। उद्यमियों ने उनसे औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्‍न सुविधाओं को देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। सीईओ ने उद्यमियों की बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना और आश्‍वासन दिया कि उनके द्वारा जो मांग की गई है उसे जल्‍द ही पूरा करा दिया जाएगा।

यह है मांग
ज्ञापन के माध्‍यम से मांग की कि बुनियादी ढांचे का विकास सड़क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था सही कराई जाए, औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली मिले, प्लॉट अलॉटमेंट एवं कब्जा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, लाइसेंस, एनओसी एवं स्वीकृति प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं डिजिटलीकरण किया जाए, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हो, ई –बिडिंग द्वारा आवंटन प्रक्रिया को रोककर लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को छोटे भूखंडों का आवंटन लॉटरी द्वारा सस्ती दर पर सुनिश्चित किया जाए, लंबे समय से किराए पर चल रहे उद्योगों को स्थायित्व हेतु भूखंण्ड की उपलब्धता दी जाए।इससे क्षेत्र में रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्गरवाल, संजय पांचाल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।