-जांच में मिला बिना अनुमति काटे गए थे 10 पेड़
-वन विभाग के दो दरोगा ने की थी जांच

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री केपी मलिक की मौजूदगी के दौरान चाई-3 सेक्‍टर की ग्रीन बेल्‍ट में चोरी छिपे अवैध रूप से पेड़ों को काटा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने जांच कराई। जांच में सामने आया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाइजर व ठेकेदार ने बिना अनुमति के बिलायती बबूल के 10 पेड़ काटे थे। मामले में वन विभाग ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। काटे गए पेड़ों को जब्‍त कर लिया है।

सूखे थे पेड़
मामले की जांच के लिए प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार ने वन दरोगा लव कौशिक व अभिज्ञान सूर्यवंशी के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया था। प्रमोद कुमार ने बताया कि मौके पर 100 पेड़ काटने की बात कही जा रही थी। जांच में सामने आया कि बिलायती बबूल के 10 पेड़ काटे गए थे। कहा जा रहा था कि सूखे पेड़ थे लेकिन वह सूखे नहीं थे। नियम के तहत पेड़ को काटने के पहले वन विभाग से अनुमति लेनी होती है लेकिन अनुमति नहीं ली गई थी।