द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नॉलेज पार्क स्थित GL बजाज कॉलेज में Student Connect कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख विषय था – Happy and Meaningful Student Life, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के विषय पर अतिथियों के द्वार अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डाक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन केवल डिग्री लेने का माध्यम नहीं बल्कि आत्मनिर्माण, राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के निर्माण का चरण है। एबीवीपी विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित करती है, बल्कि उन्हें जागरूक, राष्ट्रभक्त और समाजनिष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा देती है।
युवाओं को दिखा रहे दिशा
इस अवसर पर प्रांत मंत्री गौरव गौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में आनंद और उद्देश्य दोनों को साधना चाहिए। यह तभी संभव है जब वह आत्मअनुशासन, सकारात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक जुड़ाव के साथ आगे बढ़ें। एबीवीपी ऐसे मंचों के माध्यम से युवाओं को दिशा देने का कार्य कर रही है। प्रो. अरविंद भट्ट एवं प्रांत प्रमुख सविष्कार रोहित कुमार ने भी विचार रखे और विद्यार्थी जीवन में आत्म-मूल्यांकन और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वैभव श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, प्रियंका, आयुष, यश, अभिजीत सहित अन्य लोग मौजूद थे।


