-शारदा यूनिविर्सिटी की कमेटी ने तैयार की छात्रा के आत्महत्या की विस्तृत रिपोर्ट
-यूनिवर्सिटी प्रबंधन शुक्रवार को रिपोर्ट कर सकता है सार्वजनिक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए गठित यूनिवर्सिटी की टीम बृहस्पतिवार को जिला जेल पहुंची। टीम ने वहां पर बंद घटना के आरोपित यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों डाक्टर महेंद्र सिंह व डाक्टर शैरी वशिष्ठ से मुलाकात कर घटना के बारे में उनका बयान दर्ज किया। साथ ही रिपोर्ट में छात्रों व अन्य स्टाफ के बयान भी दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली। टीम के द्वारा रिपोर्ट शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार प्रबंधन आगे की कार्रवाई कर सकता है।
खुल गया बीडीएस विभाग
घटना के बाद हुए हंगामे को देखते हुए यूनिवर्सिटी के बीडीएस विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। घटना के छठे दिन विभाग को पूरी तरह से खोल दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि रिपोर्ट में जिन लोगों को दोषी माना जाएगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकता है। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी की तरफ से मृतक छात्रा ज्योति के परिजन से भी संपर्क साधा गया है। उम्मीद जताई जा रही है परिजन एक-दो दिन में यूनिवर्सिटी पहुंचकर रिपोर्ट की जानकारी करने के साथ ही प्रबंधन से भी वार्ता करेंगे।
