द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी बिजनेस स्‍कूल में नयंता-2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ पीजीडीएम बैच 2025-27 की शुरुआत हुई। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्‍न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को अहम जानकारी दी। जिसके साथ छात्रों के शैक्षणिक व व्‍यावहारिक जीवन के नई यात्रा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि‍ प्रोफ‍िट्स फस्‍ट के संस्‍थापक संजय कथूरिया थे। इस अवसर पर उन्‍होंने कंपाउंडिंग की शक्ति पर जोर दिया। कहा कि यह सिद्धांत न केवल वित्‍तीय निवेश में बल्कि व्‍यक्तिगत व व्‍यावहारिक विकास में भी महत्‍वपूर्ण भू‍मिका निभाता है। उन्‍होंने छात्रों को व्‍यावहारिक मांगों के अनुसार विभिन्‍न कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्‍त प्रबंधन निदेशिका डाक्‍टर नीमा अग्रवाल ने एनआईईटी परिवार का हिस्‍सा बनने पर छात्रों को बधाई दी। एनआईईटी बिजनेस स्‍कूल के निदेशक डाक्‍टर अरुण कुमार सिंह ने छात्रों को स्‍टॉप, स्‍टार्ट एंड सस्‍टैन और उससे अपने लक्ष्‍य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।